फरह के गांव पिंगरी में रात्रि से हो रही बारिश के चलते रविवार की सुबह आकाशीय बिजली से घर के बाहर पेड़ से बंधी एक भैंस पर बिजली गिर गई भैंस ने तड़प तड़प कर जान दे दी जानकारी पर किसान महेंद्र के परिवार में कोहराम मच गया ग्रामीण मौके पर पहुंचे बताया कि उसने ₹1लाख में कर्ज लेकर भैंस एक माह पहले ली थी जिसकी मौत हो गई ।