माठु राम पुत्र देचू राम गांव दीद डाकघर माहोरी, तहसील ठियोग के मकान को बरसात के कारण बना खतरा घर को हुआ है बहुत अधिक नुकसान जिसके कारण परिवार के सदस्यों को डर के साए में जीना पड़ रहा है। इस बीच परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वही इस दौरान परिवार के सदस्यों ने बताया की लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत अधिक नुकसान उनका हुआ है।