मंगलवार को शाम 4बजे दरियापुर थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई दो माह पूर्व ब्याह कर लाई गई दुल्हनिया के मौत मामले में नया मोड़।मृतिका के शबाना प्रवीण की बहन गुलशन खातून पति मो रहमद वाजिदपुर हुसैना गोरौल बैशाली ने दरियापुर थाने में दहेज में तीन लाख रुपए नहीं मिलने पर बहन की हत्या उसके ससुराल वाले ने कर दिया।मृतिका की शादी दो माह पूर्व हुंकराहा दिलशाद से हुई थी ।