बुधवार को कटरा मस्जिद बैठी सवारी सरकारी बस स्टेण्डा पर उतरी और आटो में पर्स, मोबाइल व जरूरी कागजात छूट गए थे । पर्स में 7200 रूपये, एटीएम, आधार कार्ड आदि थे। जिसे आटो चालक जयराम रजक ने आटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी के साथ गुरुवार दोपहर 12 बजे गोपालगंज थाने पहुंचकर आटो की सवारी अरूण पारासर को पुलिस की मौजूदगी में लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की