परैया प्रखंड के मनियारा महादलित टोला में बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने बुधवार दोपहर 1 बजे किया। बगाही-मनियारा रोड से मनियारा महादलित टोला तक लगभग दो किलोमीटर लंबी यह सड़क दशकों से कच्ची थी। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। विधायक श्री यादव ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी।