कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने राजगढ़ जिले 5 तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की पदस्थापना में परिवर्तन किया है। इसमें तहसीलदार आकाश शर्मा को नरसिंहगढ़ से सारंगपुर और विराट अवस्थी को बोड़ा के साथ नरसिंहगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं सुरेश सिंह को संडावता से कालीपीठ, मनोज कुमार शर्मा को सारंगपुर से तलेन, रणवीर सिंह मीणा को कालीपीठ से संडावता पदस्थ किया।