चक्रधर समारोह 2025 के मंच पर भिलाई की 16 वर्षीय नृत्यांगना आधा पांडे ने अपनी मनमोहक भरतनाट्यम प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी भाव-भंगिमाओं और शास्त्रीय नृत्य की शुद्धता ने सभागार को तालियों से गूँजायमान कर दिया। मात्र 4 वर्ष की आयु से भरतनाट्यम सीख रहीं आधा ने गुरु नृत्य चूड़ामणि अलंकृत डॉ. जी. रतीश बाबू से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अब तक 2