आदर्श विद्या मन्दिर समिति भरतपुर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिरों में सभी वर्गो की छात्र एवं छात्राओं की कबड्डी व खो खो प्रतियोगिताओं का आदर्श माध्यमिक विद्यालय खानुआं में आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। किशोर वर्ग खो - खो छात्र उच्चैन संकुल, किशोर वर्ग छात्रा खो - खो बयाना संकुल, किशोर वर्ग छात्र कबड्डी बयाना संकुल विजेता रहे।