दिन भर मां नंदा देवी मंदिर में दिनभर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों के बाद शाम को मां नंदा सुनंदा की पंचआरती का आयोजन किया गया। पांच आरती में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति न्यायाधीश आलोक मेहरा, विधायक सरिता आर्या व पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल,दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा समेत कई गणमान्य जन व भकत मौजूद रहे।