बालोद की ओर से आ रही पायल कंपनी की बस अचानक अनियंत्रित होकर सिकोसा में एक पेड़ से जा टकरा गया गरिमत यह रहा की बस की स्पीड ज्यादा तेज नहीं था नहीं तो और बड़ी घटना घर सकता था फिर हाल इस घटना में ड्राइवर और एक यात्री को ज्यादा चोट आई है जिनका सीएचसी गुण्डरदेही में ईलाज जारी है वहीं कुछ यात्रियों को हल्की चोटे आने की खबर भी सामने आ रहा है