शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को सदर एसडीओ अनिल कुमार व यातयात डीएसपी मिश्रा सोमेश की मौजूदगी में राजद विधायक सहित अन्य नेताओं ने रूट चार्ट तैयार किया। ताकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं का कार्यक्रम 29 अगस्त को बेहतर तरीके से किया जा सके। साथ ही आम लोगों को परेशानी नहीं हो सके।