कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के जियारीपुरवा और गडरियांपुरवा के तीन घर ऑन को बीती रात को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों के द्वारा नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात और कपड़ों पर हाथ साफ किया गया। पीड़ितों के द्वारा कोतवाली महमूदाबाद में लिखित शिकायती पत्र दिया गया है कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि एप्लीकेशन मिला है मौके पर जाकर जांच की जा रही।