जयपुर वेस्ट पुलिस की ओर से बदमाशों के 298 ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस की 47 टीमों ने छापेमारी कर 132 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया है। पुलिस की कार्रवाई एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत की गई।डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया- वांछित क्रिमिनल्स और एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत जयपुर वेस्ट जिले में रेड कार्रवाई गई। एडि. डीसीपी आलोक सिंघल के नेतृत्व में किया गया.