सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी कस्बे में शनिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन किया गया। शनिवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मुख्य सड़क के बीच में खड़े होकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि फतेहपुर शेखावाटी कस्बे की सभी मुख्य सड़क बरसात की वजह से खराब हो चुकी हैं।