राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बुधवार को जाखल क्षेत्र के घग्गर व आसपास के गांवों का दौरा कर बारिश से बने जलभराव और घग्गर नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है तथा किसी भी नागरिक को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।