शारदा नदी की बाढ़ ने निघासन क्षेत्र के ग्रंट नंबर 12 और आसपास के गांवों को पूरी तरह जलमग्न कर रखा है। चारों ओर फैले बाढ़ के पानी के बीच बीते गुरुवार को रण्डौवा गांव निवासी संजय निषाद की गर्भवती पत्नी शीला निषाद को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। घर के चारों तरफ पानी भरे होने और सभी रास्ते बंद होने के कारण परिवार घबराहट में था।