तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि चालक और क्लीनर इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। फिलहाल डंफर को सड़क से हटाने की कोशिश की जा रही है।