देवकली ब्लॉक क्षेत्र के फुलवारी खुर्द स्थित तुर्कही निवासी और सैदपुर ब्लॉक प्रमुख कार्यालय के कर्मचारी सर्वेश यादव पुत्र छांगुर ने अपने घर तक आने-जाने के लिए समुचित रास्ते की माँग करते हुए रास्ते पर अवैध कब्जा करने का पट्टीदारों पर आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री और लोकायुक्त सहित राजस्व कमिश्नर वाराणसी, DM गाजीपुर और SDM सैदपुर से गुहार लगाई है।