पिनाहट-उसेद घाट पर चम्बल का जल स्तर 119 मीटर, स्टीमर संचालन शुरू चम्बल नदी का जल स्तर घटकर 119 मीटर होने पर पिनाहट-उसेद घाट पर स्टीमर सेवा दोबारा शुरू हुई। इससे मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश के ग्रामीणों को राहत मिली है। हालांकि कीचड़ व दलदल की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने स्थायी समाधान की मांग की है।