बोधगया के हथियार गांव की दिव्यांग महिला रेणु देवी ने भू माफियाओं पर दबंगई का आरोप लगाया है।रविवार की दोपहर 3 बजे दिव्यांग महिला रेणु देवी ने बताई कि वह लंबे समय से भीख मांगकर अपना गुजारा करती है।खुद का एक छूटा घर बनाने के लिए वह संघर्ष कर रही है।महिला ने अपने ससुर सोमर मांझी की जमीन कर घर बनाकर रहने की कोशिश की लेकिन भू माफियाओं ने धमकी देकर बनने नहीं दिया।