प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर टूरिस्ट बस ने बाइक से घर लौट रहे दो युवकों को आज बुधवार 10 सितंबर को सुबह लगभग 10 बजे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। बाइक बस में फंस गई, इससे ड्राइवर भाग नहीं सका लोगों ने उसे रोक लिया।आक्रोशित भीड़ ने हाईवे जाम कर घंटों हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।