लौवासाथ निवासी परमहंस यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के नाम पंजीकृत ट्रक सिग्ना 5530 (UP 54 AT 9792) को किराये पर चलाने के बहाने ले लिया गया और न तो तयशुदा किराया दिया गया और न ही वाहन की लोन किस्त जमा की गई। वही इस मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम 4 बजे संबंधित के खिलाफ 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि ट्रक चलवाने की बात कहकर।