सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने अवैध रेत भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली समेत करीब 7.50 लाख रुपए का अवैध रेत स्टॉक जप्त किया है। चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी को सूचना मिली कि बोदा इलाके से एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत लोड कर गीरछांदा की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने 500 मीटर पीछा कर ट्रैक्टर को रोक चालक के पास रेत परिवह