जिला मलेरिया विभाग द्वारा इन दिनों शहरी क्षेत्र के साथ ब्लाक स्तर पर गंबूसिया मछली तालाबों पोखरों और कुओं में डाली जा रही है। जिससे मच्छरों का प्रकोप कम हो यह मछली 4 से 6 सेंटीमीटर की होती है जिसका भोजन ही लार्वा है। जिला मलेरिया विभाग निरीक्षक पीके महार द्वारा इस संबंध में आज सोमवार दोपहर 1 बजे जानकरी दी गई।