तेतरहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार 11 बजे जमुई जिले की पुलिस के साथ अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध संयुक्त रूप से एक विशेष धड़ पकड़ अभियान चलाया।वहीं अवैध बालू स्टॉकों पर भी कार्रवाई की गई।कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष ने बताया कि लखीसराय SPके दिशा निर्देश पर जमुई लखीसराय पुलिस संयुक्त रूप से दोनों जिले के बॉर्डर क्षेत्रों में अभियान चला।