गांधी कैंप में दो परिवारों की आपसी बहस की वजह से पूरी गली के घरों के आगे बने रेम्प को तोड़ा प्रशासन ने गांधी कैंप की रहने वाली महिला ने बताया कि यहां सभी लोग गरीब तबके से रहने वाले हैं। जिन्होंने बड़ी मेहनत मजदूरी कर अपने घर बनाए थे लेकिन दो पड़ोसियों की पानी की पाइप लगाने के झगड़े को लेकर पूरी गली में घरों के आगे बने रैंप को प्रशासन ने तोड़ दिया।