बामनवास के सुकार गांव में एनिकट में डूबने से सुबह 11:00 बजे एक महिला की मौत हो गई। महिला अपनी भैंसों को ढूंढने जंगल की ओर गई थी। महिला की भैंस एनिकट के पानी में उतर गई थी। संभावना है कि उन्हें निकालते समय महिला का पैर फिसलने से एनिकट में गिर गई। और डूब गई देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनो ने तलाश शुरू की। काफी तलाशने पर महिला का शव एनिकट में तैरता हुआ दिखा।