रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 जुलाई को उनकी पुत्री घर से सामान लेने के लिए बाजार गई थी। जो वापस लौटकर नहीं आई है। बताया गया कि उन्होंने अपनी पुत्री की काफी तलाश की है। लेकिन उनकी पुत्री का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आज युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।