खानपुर थाना-क्षेत्र के नायकडीह गाँव में कीनाराम वैष्णव स्थल स्थित माँ काली मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वाले एक शातिर चोर और उसके सहयोगी को खानपुर पुलिस ने नायकडीह बाजार से धर दबोचा। पकड़े जाने के दौरान वह मंदिर से चुराए गए सामान को एक कबाड़ी को बेच रहा था। इस कार्रवाई में 16 घंटे, माँ काली प्रतिमा से निकाली गई चाँदी की 2 आँखें और ₹252 बरामद हुए।