नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करना उनकी चरित्रहीन राजनीति और कुंठित मानसिकता का परिचायक है।उन्होंने कहा कि भाषायी स्तर पर इस कदर गिर जाना साफ दर्शाता है कि कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों का अंदेशा हो गया है।