दतिया के करण सागर तालाब और परशुराम घाट जलकुंभी से पटे हुए पड़े थे और इन्हीं तालाबों में लोगों को पितृपक्ष में पितरों का तर्पण करना था। जिसको लेकर पब्लिक रिपोर्टर के द्वारा खबर प्रमुखता से चलाई गई और खबर का असर हुआ प्रशासन ने तालाब की सफाई कर दी। जिसको लेकर आज मंगलवार 5:00 बजे पब्लिक रिपोर्टर के द्वारा मौका पर जाकर देखा गया, तो अब तालाब पहले से बेहतर स्थिति