बी मोड़-सिगसिगी मुख्य पथ पर लरंगाहा गांव के पास सोमवार की रात नौ बजे हुई सड़क दुर्घटना के दो लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने दोनों घायल लोगो को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां उक्त दोनों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सिगसिगी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल व एक साइकिल सवार में टक्कर हो गयी।