कासगंज जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने एस आई चंचल कुमार को कासगंज जिले में SOG टीम की जिम्मेदारी सौपी है। चंचल कुमार की कासगंज जिले में तेज तर्रार एस आई के रूप में गिनती की जाती है। चंचल कुमार इससे पहले कासगंज जिले में ही नदरई गेट, गोरहा, और नदरई पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में तैनात रहे है। जानकारी शनिवार शम 6 बजे कासगंज पुलिस ने दी।