चानन प्रखंड क्षेत्र में भलुई हाल्ट एवं मननपुर स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय महिला के मौत हो गई.घटना बुधवार पूर्वाह्न 5 बजे की है.मृतका की पहचान महुलिया गांव के रहने वाले बबलू मोदी की पत्नी शीला देवी के रूप में हुई.जानकारी के मुताबिक मृतका मननपुर बाजार स्थित अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. तभी अप ट्रैक पर वह ट्रेन की चपेट में आ गई.