मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात 11 बजे को चकिया तिराहे पर एक ऑटो से 30 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने गोरखपुर के धीरज शाह और बिहार के गोपालगंज के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ऑटो की जांच में पाया गया कि उसकी छत में सरिये से विशेष वेल्डिंग की गई थी। जिसमे अवैध गाँजा बरामद हुआ तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर जा रहे थे।