हरनौत के कल्याण बीघा थाना क्षेत्र के बराह पंचायत के डिहरा गांव के आरही पुल के पास रविवार की दोपहर 1 बजे नहाने के दौरान पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान बराह गांव के अमरनाथ यादव के 12वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश पासवान ने बताया कि बराह से डिहरा गांव जाने वाली रोड किनारे अरही,