24 अगस्त,बसना पुलिस ने सिटी ग्राउंड के पास शराब लेकर ग्राहक तलाशते युवक को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि,मुखबिर की सुचना पर सिटी ग्राउंड के पास एक सफेद रंग के प्लास्टीक बोरी अंदर अवैध शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश रहे युवक हेमसागर कुंवर पिता सुदर्शन कुवंर उम्र 23 साल निवासी सीतापुर को पकड़ा गया.