जींद के उचाना में आज यानी गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे 352 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह करीब 2 बजे जींद से नरवाना की तरफ जा रहे एक कंटेनर (DL 1MB 0221) की टक्कर तीन आवारा सांडों से हो गई। ड्राइवर घायल हो गाय। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सांडों की मौके पर ही मौत हो गई