पिहानी के रुंधपुरवा मजरा इटारा में क्षेत्र पंचायत समिति की ओर से लगाए गए वाटर फ्रीजर में उतर रहे करंट से चिपक कर महिला की मौत हो गई। हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रुंधपुरवा निवासी अशोक की पत्नी श्रीदेवी 45 पानी बृहस्पतिवार की शाम लगभग चार बजे पीने के लिए गांव के उत्तर लगे वाटर फ्रीजर पर गई। पानी की टोटी छूते वक्त जोरदार करंट लगा।