कबीरधाम जिले में गौ तस्करी पर गौ सेवकों की टिम द्वारा लगातार धर पकड़ की किया जा रहा है।इस बीच रात्रि 09:30 बजे के करीब गौ सेवक प्रांजल तिवारी ने जानकारी देते बताया कि रात्रि का सहारा लेकर पिकअप वाहन में 04 भैंसों की तस्करी की जा रही थी।जिसको गौ सेवकों ने पिकअप वाहन से बरामद किया और 01 तस्कर को शनिवार को पकड़कर लोहारा पुलिस को सौंप दिया है।