हजारीबाग के बड़कागांव में एनटीपीसी परियोजना से जुड़े विस्थापन और कट ऑफ डेट बदलने की मांग को लेकर युवा विस्थापित संघर्ष मोर्चा 10 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। आंदोलनकारियों की मांग है कि 2016 की कट ऑफ डेट रद्द कर वास्तविक विस्थापन की तारीख मानी जाए, मुआवजा वर्तमान दरों पर मिले और युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए।