बैतूल कोतवाली की खेती चौक के अंतर्गत आने वाले रातामाटी गांव में पति-पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी जिससे आहत होकर पत्नी के द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया घटना शुक्रवार सुबह 11:00 की बताई जा रही है।