सतना कोलगवां थाना क्षेत्र के कृपालपुर निवासी महिला ने गुरुवार को शाम 5 बजें थाने पहुंचकर शिकायत की हैं महिला सुनीता ने बताया कि देवरा कमलेश केवट शराब पीकर गाली गलौज करता है और कहता है की तुम्हारा पति खत्म हो गया है और तुम अपने बच्चों को लेकर यह से निकाल जोओं, नहीं तों जान से खत्म कर दूंगा, एवं बच्चों की पढ़ाई में बाधा बनता हैं , जिसकी शिकायत लेकर आज थाने आई