नटवार थाना क्षेत्र के अरिलारघुनाथपुर गांव में आपसी बंटवारे को लेकर बाप बेटे के बीच हुई लड़ाई। मारपीट में सास और बहू हुए जख्मी, दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी, मंगलवार की संध्या 6:00 बजे नटवार थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरिलारघुनाथपुर गांव में आपसी बंटवारे को लेकर हरिशंकर पासवान और उनके बड़े बेटा शिव पासवान के बीच