एटा के गांव निगोह हसनपुर समीप श्रीसीमेंट कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर डीएम प्रेमरंजन सिंह के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। यह कंपनी वही है जिसका उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।ग्रामीणों आरोप है कि कंपनी ने बाउंड्री वॉल बनाकर उनका रास्ता बंद कर दिया है। इस कारण वे अपनी खेती की जमीन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।