खाना खाते समय आपने सुना होगा कि “प्यार से बना खाना सबसे स्वादिष्ट होता है”… लेकिन बद्दी के एक ढाबे ने इस कहावत को नया ट्विस्ट दे दिया। यहां कुक जी ने प्यार तो नहीं, हां थूक ज़रूर मिलाया और फिर उसी रोटी को तंदूर में सेंककर ग्राहकों के सामने रख दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुक बड़ी नफासत से रोटी बेलते हैं, फिर “स्पेशल टॉपिंग” डालते हैं और तंदूर में रख