ओवर स्पीड ऑटो रिक्शा /टेंपो बिना नंबर का बराड़ा बाजार मे पलटा, जिसमें मे सवार कई सवारियां हुई गंभीर चोटिल । बराड़ा रेलवे स्टेशन के समीप से मुलाना हॉस्पिटल में सवारियां लेकर जा रहा एक ओवर स्पीड ऑटो पीएनबी बैंक के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें बैठी कई सवारियां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर 112 डायल गाड़ी पहुंची ।