राजस्थान के हाड़ौती अंचल में बीते दिनों हुई भारी बारिश से चंबल नदी एक बार फिर से उफान पर आ गई है। जिससे शनिवार को धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 5.81 मीटर ऊपर पहुँच गया। सिंचाई विभाग धौलपुर के एईएन विवेक बसंल ने बताया कि चंबल नदी का जलस्तर शनिवार सुबह 8 बजे 131.80 मीटर, 9 बजे 132.50 मीटर, दोपहर 2 बजे 134.90 मीटर तथा रात को10 बजे 137.80 मीटर