रामगढ़/थाना के कांजो पंचायत के सिमरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में शनिवार 1.पीएम को रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया तथा दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत किया पुलिस ने बताया कि कोई एक पक्ष नहीमानने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी ।प्रथम पक्ष के हारिल दास ने दूसरे पक्ष गोतिया केखिलाफ पुलिस को आवेदन दिया था