नहटौर धामपुर मार्ग पर गांव ढक्का करमचंद के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार रिंकु की मौत हो गई। उसका साथी पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया।पुलिस ने षश को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा हैं।पुलिस पूरे मामले की जरूरत कर रही है।